सस्ती दरों पर मिल रहे है ग्रीन पटाखे एवं सोने – चांदी के सिक्के

Green- crackers -and- festive- items -are- available -at -cheap -rates- gold -and- silver -coins- are- also -available-jaipur-rajasthan-india

    जयपुर06 नवम्बर। उपभोक्ता संघ द्वारा यहां भवानी सिंह रोड़ स्थित नवजीवन सहकारी बाजार में उपहार सहकार दीपोत्सव मेला 11 नवम्बर2023 तक प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित हो रहा है। यह जानकारी उपभोक्ता संघ के महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने दी।

        सिंह ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण शिवकाशी (तमिलनाडू) के ग्रीन पटाखे हैं। जिन पर 60 से 75 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। मेले में एमएमटीसी-पैम्प के सोने एवं चांदी के सिक्के उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। मेले के माध्यम से दीपावली सीजन पर उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।

            महाप्रबंधक ने बताया कि उपहार दीपोत्सव मेलों में जयपुरवासियों के लिए खुले व गिफ्ट पैक में ग्रीन पटाखोंबर्तनसजावटी फ्लावरलाइट्सडिजाइनदार कैन्डल्सबेडशीट्स के साथ ही पूजन सामग्री भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सूखे मेवे के उपहार पैकनमकीनपरिधान और हाउस होल्ड सामान भी उपलब्ध है।

            उन्होंने बताया कि धनतेरस पर जयपुर  के आमजन को एमएमटीसी-पैम्प के सोने के 1 ग्राम से 20 ग्राम तकचांदी के 10 ग्राम से 1 किलो तक के सिक्केपूजा की थाली उपलब्ध कराने की विशेष व्यवस्था की गई है। मेलें में रंगोली का सामान सहित अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध है।