Pali पाली, 3 जनवरी । गाड़ी संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस – जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस जोधपुर मंडल के राजकियावास – बोमादरा रेलखंड के मध्य हुए रेल अवपथन को रेलवे प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य करके 22:05 बजे दुरुस्त कर दिया गया है ।
उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के अनुसार लाइट इंजन नंबर 12839 चलाकर ट्रैक का ट्रायल भी कर लिया गया है। और इसके बाद प्रथम मालगाड़ी संख्या IOTS /NELM BTPNE LOCO – 12208 को बोमादरा से 23:15 बजे रवाना होकर घटनास्थल से गुजरते हुए 23:45 बजे राजकियावास पहुंची है। और इस प्रकार इस रेलखंड को 23:49 बजे क्लियर दे दिया गया है।
गौरतलब है कि कल तडके इस खंड पर गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बें राजकियावास-बोमादडा रेलखंड के मध्य रेल पटरी से उतर जाने के कारण 26 यात्री घायल हो गए थे ।
हादसे की सूचना मिलने के बाद रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल देर शाम घटनास्थल का जायजा लिया था।