बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जत्था रवाना , दर्शन कल से

amarnath-Group- leaves -for- Baba -Barfani's- darshan- darshan- from -tomorrow-jammu-india

जम्मू, 30 जून । बाबा बर्फानी अमरनाथ की यात्रा आज यहां से शुरू हुई । बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहला जत्था भगवाती नगर से रवाना हो गया है । बाबा बर्फानी के दर्शन कल 1 जुलाई से खुलेंगे और 31 अगस्त तक यानि 62 दिन तक दर्शन होंगे ।

बाबा बर्फानी अमर नाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों का पहले जत्थे में शामिल भक्तों की खुशी का ठिकाना देखते ही बनता है । हरके के चेहरे पर बाबा बर्फानी के दर्शन करने को आतुर है । इस साल करीब 8 लाख से अधिक श्रद्वालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है ।

प्रशासन ने यात्रा मार्ग में सभी सुरक्षा चाक चोबंद कर दी गई है । सुरक्षा के जबरदस्त प्रबंध किए गये है । यात्रा के दौरान जंग फूड पर रोक लगा दी गई है ।