भविष्य गुर्जर का भारतीय टीम में चयन

Bhavishya Gurjar's -selection -in -the -Indian -team -for -the -International- T20 -cricket -tournament- held -in- Malaysia

जयपुर, 22 जुलाई । मलेशिया की अंतरराष्ट्रीय पेरक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विश्व के नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन करके तीन दिवसीय टी-20 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।भारत की टीम में पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन कस्बे के भविष्य गुर्जर का चयन हुआ है।

मलेशिया की पेरक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्वालालम्पुर में 27 से 29 जुलाई को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टी-20 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

भविष्य गुर्जर मारवाड़ जंक्शन के पूर्व विधायक व फिल्मकार डॉ भैरों सिंह गुर्जर के पौत्र व आर.सी. मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास गुर्जर के पुत्र हैं।भविष्य गुर्जर 4 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय अंडर 14 क्रिकेट टीम में राजस्थान राज्य की टीम में खेल चुके हैं।