जयपुर, 18 जुलाई ।उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य सन्त भण्डारे के साथ समापन हुआ।
युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे व तीसरे दिन भी सैंकड़ों शिष्यों ने गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के चरणों का पूजन किया व नए शिष्यों ने दीक्षा ली।
15जुलाई को 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का विशाल सन्त भंडारे के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों साधु-संतों व महंतों ने श्री गलता पीठ के परम्परागत आचार्यों का जयकारा लगा कर प्रसादी ग्रहण की। गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में किये गए भण्डारे में पधारे सभी साधु-संतों को वस्त्र व द्रव्य दक्षिणा भेंट की गयी। तीन दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव में देश विदेश से सैंकड़ों शिष्यों ने श्री गलता पीठ में आकर गुरु पूजन किया।