श्री गलता पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन।

Guru Purnima Festival concludes at Sri Galta Peeth.

जयपुर, 18 जुलाई ।उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य सन्त भण्डारे के साथ समापन हुआ।

युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे व तीसरे दिन भी सैंकड़ों शिष्यों ने गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के चरणों का पूजन किया व नए शिष्यों ने दीक्षा ली।

15जुलाई को 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का विशाल सन्त भंडारे के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों साधु-संतों व महंतों ने श्री गलता पीठ के परम्परागत आचार्यों का जयकारा लगा कर प्रसादी ग्रहण की। गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में किये गए भण्डारे में पधारे सभी साधु-संतों को वस्त्र व द्रव्य दक्षिणा भेंट की गयी। तीन दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव में देश विदेश से सैंकड़ों शिष्यों ने श्री गलता पीठ में आकर गुरु पूजन किया।