श्री गलता पीठ में शुरू हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव।

Guru- Purnima -Festival- started -at- Shri- Galta- Peeth-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 3 जुलाई । उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव आज से शुरू हो गया है।

युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने गालव ऋषि, रामानुजाचार्य जी, पयोहारी जी, कील्ह जी से लेकर रामोदाराचार्य जी तक समस्त पूर्ववर्ती आचार्यों का पूजन किया। तत्पश्चात प्रातः 7:00 बजे से नए शिष्यों ने स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज से पंचसंस्कारित होकर दीक्षा ग्रहण की एवं पुराने शिष्यों ने स्वामी जी के श्री चरणों का पूजन किया।

इस अवसर पर स्वामी जी ने शिष्यों को कंठी भी धारण कराई। इस अवसर पर देश दुनिया से पधारे सैंकड़ों शिष्य गुरु पूजन के लिए उपस्थित रहे।शाम को को स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज गलता ठिकाने के छोटी चोपड़ स्थित रूप चतुर्भुज मंदिर में पूजन किया ।पूर्णिमा महोत्सव का समापन कल विशाल सन्त भंडारे के साथ होगा।