गुवाहाटी जा रहा विमान जयपुर में उतारा

Guwahati-bound plane landed in Jaipur

जयपुर, 20जुलाई । दिल्ली से गुवाहाटी जा रहीं गो फर्स्ट के विमान की विंड शील्ड हवा में ही टूट जाने के बाद विमान को जयपुर हवाई अडडे पर उतारा गया ।

फ्लाइट संख्या G8-151 दोपहर को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया । इस विमान में 160 से अधिक यात्री और उडान कर्मचारी सवार थे । यात्रियों को बाद में दुसरे विमान से गुवाहाटी भेजा गया ।