महिला की अनुमति के बिना फोटो खींचना पड़ा भारी

jaipur-police- commissionerate-action-Had -to- take- photographs- without- the -permission -of -the -woman-jaipur-rajasthan-india

जयपुर 15 सितंबर। महिला की अनुमति के बिना उसकी फोटो खिचना एक मनचले को आज भारी पडा ।

घटना जयपुर की है जहां एक व्यक्ति महिला से झगड़ा कर रहा था। महिला बार-बार कह रही थी कि आपने मेरी फोटो क्यों खींची। सादे कपडे में गश्त कर रहीं जयपुर पुलिस आयुक्तालय की निर्भया टीम ने जब यह द्रश्य देखा तो पास जाकर अपना परिचय देकर झगड़ा करने का कारण पूछा ।

महिला ने निर्भया टीम को बताया कि मैं शॉपिंग करने के लिए आई थी। यह व्यक्ति बिना मेरी मर्जी के मेरी फोटो खींच रहा था। जब मैंने इसे मेरी फोटो खींचने से मना किया तो यह मेरे साथ बदसलूकी कर रहा है। महिला का पति भी वहीं पर मौजूद था। महिला ने बताया कि मैडम: निर्भया टीम: हमने इसे मना कर दिया लेकिन यह नहीं मान रहा।

महिला की शिकायत पर निर्भया टीम ने थाना विधाधर नगर के जाप्ते की मदद से समझाईश की कोशिश की लेकिन वह शख्स जगदीश गोपलानी उतेजित होकर मरने मारने पर धमकी देने लगा। पुलिस ने गोपलानी को गिरफतार कर लिया ।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद विश्नोई ने यह जानकारी दी ।