इन राशियों के लिए शुभ है हनुमान जन्मोत्सव

Hanuman- Janmotsav -is -auspicious -for- these- zodiac- signs-jaipur-rajasthan-india

पवनपुत्र हनुमान कहें या मारुति नंदनए संकटमोचन हनुमान हर किसी परिस्थिति में अपने भक्तों के संकट हर लेते हैं। 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन सभी भक्त हनुमान जी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं और पूरे उल्लास के साथ उनका जन्मोत्सव मनाते हैं ।

इन राशियों के लिए शुभ है हनुमान जन्मोत्सव

मेष राशि
राम भक्त हनुमान जी की कृपा से मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल का पूरा महीना खास रहने वाला है। इस महीने आपकी राशि में तीन ग्रह रहेंगे। ऐसे में इन सभी से आपको लाभ मिलेगा। साथ ही इस माह अचानक धन की प्राप्ति के योग बन सकते हैं।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए ये माह खास रहने वाला है। भगवान हनुमान की कृपा से अप्रैल का महीना हर्षोल्लास में बीतेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। लंबे समय से जो काम अधूरे हैं वो पूरे होंगे। इस महीने आपको नौकरी और व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

सिंह राशि
इस महीने सिंह राशि वाले लोगों को संकटमोचन हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है। साथ ही इस महीने कई ग्रह गोचर हो रहे हैंए जिनका लाभ आपको मिलेगा। करियर में तरक्की मिलेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही प्रमोशन के भी योग हैं।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों पर हमेशा हनुमान जी की कृपा बनी रहती है। वहीं अप्रैल में सभी ग्रहों की स्थिति वृश्चिक राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा। इस वजह से आपको धन लाभ होगा। शिक्षा मे सफलता मिलेगी और नौकरी में भी उन्नति होगा।