JKK में हरदेवसिंह जेठवा की ऐकल प्रदर्शनी शुरू

Exhibition-Hardev- Singh -Jethwa's- solo -exhibition -begins -in -JKK-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 5 नवम्बर । जवाहर कला केन्द्र में चार दिवसीय एकल प्रदर्शनी पोरबन्दर के कलाकार जवाहर कला केन्द्र में चार दिवसीय एकल प्रदर्शनी पोरबन्दर के कलाकार हरदेवसिंह जेठवा की ऐकल प्रदर्शनी का आग़ाज़ हुआ, जिसमें 33 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गयी है।

हरदेवसिंह की ये पाँचवीं एकल प्रदर्शनी हैं। उनकी सबसे पहली प्रदर्शनी 2011 में पोरबंदर में लगी थीं।
हरदेवसिंह जेठवा ने बताया की उनकी कलाकृतियां बच्चों के बचपन से प्रेरित हैं। इनमें बचपन की अठखेलियाँ देखने को मिलेंगी है। पेंटिंग की यह मेरी अपनी शैली है। बच्चों को देखके मुझे अपना बचपन याद आ जाता है और वो ही मैं अपनी कलाकृतियों में दर्शाता हूँ। बच्चों में बचपन में एक मासूमियत होती हैं वो ही मासूमियत को रंगों द्वारा दिखाने की कोशिश करता हूँ। बच्चों का खुलके हँसना, जल्दी से दोस्त बना लेना मुझे हमेशा से प्रेरित करता हैं।मेरी कलाकृतियाँ ओईल, अक्रिलिक और मिक्स मीडिया में बनी हैं।
ये प्रदर्शनी 8 नवम्बर तक चलेगी जिसका समय 11 से 7 बजे तक होगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एन्त्रेप्रेंयूर सुधीर माथुर, जर्नलिस्ट अंशु हर्ष और सोमहेंद्र हर्ष और शहर की जानी मानी हस्तियों ने किया।