रांची:झारखंड: 4 जनवरी । रांची में आयोजित झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जयपुर के एक्टर हर्षित माथुर ने अवॉर्ड अपने नाम किया।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में हुए समारोह में हर्षित माथुर को राजस्थानी फिल्म आटा के लिए बेस्ट एक्टर एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है।
फिल्म की एक्ट्रेस सुष्मिता राणा को बेस्ट एक्ट्रेस एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला।
फेस्टिवल मे मुख्य अतिथि झारखंड के राजयपाल रमेश बेस और सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप मे जाने माने अभिनेता नदिया के पार फेम सचिन पिलगांवकर एवं परितोष त्रिपाठी मौजूद रहे।
फेस्टिवल के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सिंह बादल ने बताया कि फिल्म महोत्सव में 32 देशों की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की फिल्में दिखाई गई। देश विदेश से आई फिल्मों में से कुल 53 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। साथ ही झारखंड की नागपुरी, खोरठा और संथाली भाषा की फिल्में भी दिखाई गई।
हेमंत सीरवी ने किया है निर्देशन हेमंत सीरवी निर्देशित फिल्म आटा को इससे पहले भी देश के कई राज्यों के विभिन्न फिल्म समारोह मे अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। फिल्म आटा मे राजस्थान के ग्रामीण परिवेश की खूबसूरती के साथ व्याप्त कुरुतियों पर भी प्रकाश डाला गया है।