मोइरांग (मणिपुर) 30 जून । पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में आज दूसरे दिन मोइरांग में राहत केन्द्रों में चल कर वहां रह रहे प्रभावित लोगों से बातचीत की ।
राहुल गांधी ने एक टिविट कर कहा राहत केंद्रों में पहुंच कर मणिपुर के हमारे भाइयों और बहनों की तकलीफों को देखा, सुना और महसूस किया। साथ ही आज़ाद हिंद फौज शहीद स्मारक जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल गांधी ने कहा नफ़रत और हिंसा एक आपदा है, जिसका सामना हम सब साथ मिल कर सिर्फ़ मोहब्बत और संवाद से कर सकते हैं।
राहुल गांधी ने राहत केन्द्रों का दौरा करने के बाद राज्यपाल से मुलाकात भी की ।