जयपुर, 03 जुलाई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की जयपुर नगर चतुर्थ इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये शोभाराम मीणा हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर शहर पूर्व, जयपुर आयुक्तालय को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है।
ब्यूरों के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) के अनुसार परिजनों के विरूद्ध दर्ज मुकदमें में उसके भाई एवं माताजी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में शोभाराम मीणा हैड कानिस्टेबल 1 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है ।
ब्यूरों ने कार्यवाही करते हुए शोभाराम मीणा पुत्र स्व. सोदान लाल निवासी प्लाॅट नं0 97बी, मंगलम विहार, आगरा रोड,जयपुर हाल हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर शहर पूर्व, जयपुर आयुक्तालय को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हये गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त के घर पर तलाशी ली जा रहीं है । मामले की जांच की जा रही है ।