हिमाचल में सीएम योगी की सबसे ज्यादा डिमांड

Highest -demand -of- CM -Yogi -in -Himachal-pradesh-india

शिमला, 27 अक्टूबर ।हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के चुनावों में सबसे अधिक मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आ रही है । यूं तो चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं का पूरा अमला चुनावी मैदान में उतरने जा रहा है और ताबडतोड रैलियां होगी ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य रैलियों का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।

इस सबके बावजूद भी अहम बात यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा बनी हुई है। यही वजह है कि भाजपा की ओर से योगी आदित्यनाथ की हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा रैलियों का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
भाजपा की चुनावी रणनीति बनाने वाले नेताओं का कहना है फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की रैलियों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। बाकी अन्य नेताओं के समय रहते हैं चुनावी रैलियां घोषित की जाती रहेंगी।

भाजपा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की हिमाचल प्रदेश में तकरीबन दस चुनावी रैलियां आयोजित करने का प्रस्ताव बना रही है। अपनी इन 10 रैलियों के अलावा योगी आदित्यनाथ तकरीबन बीस से ज्यादा जनसभाएं कर सकते हैं।