नलिनी फाउंडेशन की ऐतिहासिक सार्थक पहल

Historical- meaningful- initiative -of- Nalini- Foundation-kayasthatoday-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,19 मई । जयपुर में झालाना डूंगरी के अम्बेडकर भवन में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में श्रीमती नलिनी माथुर को श्रद्वासुमन अर्पित कर महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए आरंभ किए गए अभियान को उचाईयों तक ले जाने की शपथ ली ।

यह कार्यक्रम श्रीमती नलिनी माथुर की दूसरी पुण्यतिथि और नलिनी फाउडेंशन की पहली वर्षगांठ पर आयोजित किया गया था ।
जाने माने शिक्षाविद्व और नलिनी फाउंडेशन के संयोजक प्रोफेसर नरेश दत्त माथुर द्वारा संचालित कार्यक्रम में नलिनी फाउडेंशन की ओर से किए जा रहे महिला सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य के कार्यक्रमों में सहयोग कर रहे चित्रांशजनों, सर्व समाज के समाज सेवियों,जन प्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यकम देने वाले फाउडेंशन के कार्यक्रमों का लाभ उठा रहे सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

jaipur-Historical- meaningful- initiative -of- Nalini- Foundation-kayasthatoday-jaipur-rajasthan-india

नलिनी फाउंडेशन , जयपुर के मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाग के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत झालाना के पार्षद लक्ष्मण सिंह नूनीवाल , Rezorpay के CEO हर्षिल माथुर , नलिनी फाउंडेशन के प्रेसिडेंट फाउंडर राधे गोविंद माथुर और अन्य सभी भामाशाह द्वारा दीप प्रज्वलित से की गई।

कार्यक्रम के तहत संस्था द्वारा पूर्व में चलाए गए वोकेशनल प्रशिक्षण कोर्स सिलाई तथा पार्लर की प्रशिक्षित झालाना तथा जवाहर नगर कच्ची बस्ती की महिलाओं तथा बालिकाओं (लगभग 65 ) को सर्टिफिकेट तथा संस्था से जुड़े वॉलिंटियर्स को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन महिलाओं तथा लड़कियों में से अभी लगभग 20 से 25 महिलाएं पार्लर तथा बुटीक में जॉब कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहायता दे रही हैं।

इस मौके पर नलिनी नवाचार – 2023 कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर राजस्थानी संस्कृति को प्रस्तुत किया गया। 3 डिग्री ब्लैक बेल्ट सैंसुइ निशिकांत ठाकुर द्वारा शिक्षित की गई संस्था की बालिकाओं ने ( सेल्फ डिफेंस कराटे ) का प्रदर्शन किया ।

संस्था सचिव निकिता शर्मा द्वारा 2022- 23 में संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रमों के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। साथ ही विथ यू टेक्नोलॉजी के सीईओ सर्वश्रेष्ठ माथुर द्वारा बनाई गई नलिनी फाउंडेशन की वेबसाइट www.nalinifoundation.org का सहर्ष विमोचन किया।

कार्यक्रम में झालाना के पार्षद लक्ष्मण सिंह नूनीवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा राजस्थान की मधु शर्मा , श्रीमती मंजू शर्मा उपाध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड, एस.पी.माथुर, कुलदीप माथुर, धर्मेंद्र जोहरी, अरुण कुमार सक्सेना, रवि माथुर, वरिष्ठ पत्रकार अनिल माथुर:कायस्थ टुडे: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय अजय दीक्षित , राधे कृष्ण शर्मा, राजकुमार माथुर, प्रो.ज्योत्सना वर्मा, ललित सक्सेना, सर्वश्रेष्ठ माथुर संस्कार माथुर (सी ए), चौथ के बरवाड़ा के सरपंच बसंती लाल सैनी, कमलेश पहाड़िया श्रीमती संपत पहाड़िया प्रधान पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा,एलबीएस शिक्षा संस्थान कोटा के कुलदीप माथुर, पत्रकार मेहुल माथुर समेत अन्य अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया ।

स्व ०श्रीमती नलिनी माथुर के पति शिहान राधे गोविन्द माथुर ने अपनी पत्नी:स्व श्रीमती नलिनी माथुर: की सोच को आगे बढ़ाने के लिए नलिनी फाउंडेशन एक पहल शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर संस्था का 23 सितंबर 2022 को गठन किया था । इस फाउडेंशन ने अल्प समय में ही समाज कल्याण के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर ली है । क्षेत्रीय पार्षद , अन्य जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में स्वीकार किया कि जब शुरू में इस संस्था का गठन किया गया तो लगा की नाम की स्ंस्था बनी है लेकिन एक साल में किए गए कार्यो को देखकर लगता है कि नलिनी फाउडेंशन समाज सेवा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी ।

“नलिनी फाउंडेशन “के तहत जवाहर नगर और झालाना कच्ची बस्ती क्षेत्र की जरूरतमंद किशोर किशोरियों तथा युवाओं एवं महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कार्यक्रम आयोजित करवाए गए । इन कार्यक्रमों में इन क्षेत्र की बालिकाओं एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाले कष्ट को दूर करने एंव संभावित बीमारियों के बचाव के लिए तथा स्वच्छता पर जागरूक करते हुए निशुल्क सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया जाता है ।

शिहान राधे गोविन्द माथुर ने ऐसे मेधावी छात्र छात्राएं जिन्होने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है लेकिन आर्थिक समस्या के कारण आगे की पढाई जारी रखने या कोचिंग लेने में असमर्थ है को फीस, पुस्तके ,ड्रेस समेत अध्ययन में होने वाले खर्चो का भुगतान फाउडेंशन द्वारा करने की घोषणा की है ।