Mumbaiमुम्बई, 19 जुलाई । अपनी सुरीली गायकी से करोडों लोगों के दिलों पर राज करने वाले भूपिन्दर सिंह कल अपने प्रशंसकों को अलविदा कह गए ।
लता मगेंशकर के साथ नाम गुम हो जाएगा, चेहरा यह बदल जाएगा से अपनी पहचान को ओर मजबूती देने वाले भूपिन्दर सिंह का कल यहां लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया । वे 82 साल के थे ।
अपने पिता के सानिध्य में गिटार की तालीम लेने वाले भूपिन्दर सिंह ने गायकी जीवन की सीढी आलॅ इंडिया रेडियों के एक कार्यक्रम से चढी और इसके बाद उन्होने पलट कर नहीं देखा ,और दिन दुनी रात चौगनी तरक्की करते गए भूपिन्दर सिंह का सितारा उस समय चमका जब संगीतार मदन मोहन ने होेके मजबूर मुझे उसने भूलाया होगा गवा कर फिल्मी दुनिया में उनकी आवाज चल पडी । यूं तो भूपिन्दर सिंह की पत्नी मिताली का नाम भी गायकी क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है ।भूपिन्दर सिंह ओैर मिताली सिंह ने कई एलबम बनाए जो काफी हिट हुए ।