जयपुर , 2 सितम्बर। सर्वाेदय संस्थान , सिम्पली जयपुर और रघु सिन्हा माला माथुर चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिक्षकों के सम्मान में प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2023 के बारहवें संस्करण का आयोजन शनिवार को रंगायन – जवाहर कला केंद्र में किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने शिक्षकों के इस सम्मान समारोह को सराहा और शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षकों का काम न केवल ज्ञान को बढ़ाने में मदद करना है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा में ले जाने में भी है। शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि और सुधार के लिए सरकार के उद्देश्य हैं और इसके लिए हमें शिक्षा क्रियाओं को मजबूती से निर्वाचन करना होगा।
कार्यक्रम के आयोजक सोमेंद्र हर्ष और अंशु हर्ष ने बताया की माला माथुर मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उपलब्धि का सम्मान है। इस वर्ग में पी एन कावुरी, डॉ मालाश्री लाल, संदीप सेठी, प्रोफ़ेसर बनवारी लाल गौड़, रानी हूजा और रीमा हूजा का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मान किया गया ।
इस वर्ष सम्मान समारोह में राजस्थान के करीब 7 शहरों – जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर पाली एवं जालोर से 101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
आरईपीसी एवं राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ,राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारी समारोह में उपस्थित रहे।