श्री चित्रगुप्त ज्ञानमन्दिर समिति :स्वामी विवेकानन्द जी को याद किया

Honoring -the -painters- who -cooperated -with- Shri- Chitragupt -Gyan -Mandir- Committee-kayastha-today-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 15 जनवरी ।श्री चित्रगुप्त ज्ञानमन्दिर समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बड़े उत्साह मनाई गई ।इस मौके पर श्री चित्रगुप्त ज्ञानमन्दिर समिति की वार्षिक साधारण सभा (AGM) हुई जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिए गए ।

क्षेत्रीय पार्षद जितेंद श्रीमाली ने ज्ञानमन्दिर समिति द्वारा शुरू किए गए चिकित्सा सहायता उपकरण केंद्र में समिति को सहयोग प्रदान करने वाले चित्रांशजनों अनिल नेवरिया, डॉ राजेन्द्र मोहन ,डॉ गोविन्द मोहन लाल , विनोद झामरिया , नन्द बिहारी ,प्रवीण, अरुण,व नीरज माथुर , राधा मोहन राजोरिया ,श्रीमती रेखा रानी , महेश माथुर ,श्रीमती शकुंतला माथुर, योगेश माथुर ,श्रीमती बिन्द्रेश मथुर मीनाक्षी माथुर ,के डी माथुर ,श्रीमती कलावती माथुर , बी के माथुर ,डॉ अशोक नारायण माथुर ,व ओम दत्त माथुर को सम्मानित किया । इसके पश्चात, बड़ी संख्या में उपस्थित समाज बंधुओं ने पोषबड़ा प्रशादी का आनंद उठाया।