अजित पवार ने मीडिया से कहा ……?

I -am -in- NCP- and- will- remain -in- NCP -only- Ajit- Pawar-mumbai-bjp-mumbai-india

मुम्बई, 18 अप्रैल । एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने खूद के बीजेपी मेें जाने की अटकलों को मात्र अफवाह बताते हुए कहा कि मैं एनसीपी में हूॅ और एनसीपी में रहूंगा ।

पवार ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं एनसीपी में हूॅ और एनसीपी में रहूंगा ।उन्होने बीजेपी में जाने की खबरों को मात्र अफवाह बताते हुए कहा कि दूसरे दल के लोग ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बाते कर रहे है ।

यह अलग बात है कि राजनीतिक क्षेत्र में अजित पवार को पार्टी को अचानक बायॅ बायॅ करने के लिए चर्चित है ।