पटना, 2 सितम्बर । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा वो क्या बोलते हैं ,मैं इस पर ध्यान नहीं देता हूं। बस एक बात जान लीजिए कि भ्रष्टाचारियों को कोई नहीं बचा रहा।
नीतीश कुमार ने आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा जब श्रद्धेय अटल जी देश के प्रधानमंत्री थे, तो उनके साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने सभी लोगों का ख्याल रखा। यहां बिहार के लोगों ने मुझे काम करने का मौका दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा आपने देखा होगा कितना काम हुआ है। कोई केंद्र में क्या बोलता है, इस पर हम ध्यान नहीं देते।
इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अवसरवादी भ्रष्ट गठबंधन है, नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों को बचाते है । बिहार में आज लोगों में गुस्सा है ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचारियों को बचाने वाले आरोप लगाए थे ।