मुझे कोकीन की लत थी :वसीम अकरम

I -was -addicted -to- cocaine- Wasim -Akram -photo social-media

इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर ।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने खुलासा किया है कि उन्हें कोकीन की लत थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वसीम अकमर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। 1992 के विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य रहे वसीम अकरम की आत्मकथा जल्द रिलीज होने वाली है। इस किताब में उन्होंने इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताया है।

वसीम अकरम ने 1992 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने के अलावा 1999 विश्व कप के फाइनल में अपनी टीम की कप्तानी भी की थी। वसीम को क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल किया जाता है।

बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने बताया कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में उन्होंने नई पारी शुरू की थी। इसी दौरान उन्हें यह लत लगी। 56 साल के अकरम ने बताया कि वह इंग्लैंड में कोकीन करने लगे थे। इसी दौरान साल 2009 में उनकी पहली पत्नी हुमा की 2009 में मौत हो गई थी।

अकरम ने कहा “दक्षिण एशिया में लोकप्रियता की संस्कृति उपभोग, मोहक और भ्रष्ट है। आप एक रात में 10 पार्टियों में जा सकते हैं, और कुछ करते हैं। और इसका मुझ पर असर पड़ा। हुमा ने आखिरी बार होश में जो काम किया था, वह निस्वार्थ था। वह मुझे नशे की लत से दूर करना चाहती थी। जीवन का वह समय खत्म हो गया था, और मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।” साभार सोशल मीडिया