भुजबल अगर शिवसेना नहीं छोड़ते तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन जाते।ठाकरे

Bhujbal- had -not -left -Shiv- Sena- he -would- have- become -the- Chief- Minister- of- Maharashtra-uddhav-thackeray-mumbai-india

मुम्बई, 13 अक्टूबर ।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल अगर शिवसेना नहीं छोड़ते तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन जाते।

ठाकरे ने आज भुजबल के 75वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक समारोह में बोलते हुए कहा कि जब भुजबल ने शिवसेना छोड़ी, तो मुझे यह स्वीकार करना होगा कि हमारा परिवार सदमे की स्थिति में था। गुस्सा राजनीतिक था। हम लंबे समय तक इसे पचा नहीं पाए कि हमारे अपने परिवार के किसी सदस्य ने हमें छोड़ दिया था।

समारोह में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के नेता एक साथ आए थे। इस कार्यक्रम में नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला भी एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट के साथ मौजूद थे।