नैनो यूरिया क्रय करने की बाध्यता पर तत्काल रोक लगाए: रामपाल जाट

Immediately -stop -the -compulsion- to- purchase- nano -urea- Rampal- Jat-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 12 अक्टूबर ।किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने नैनो यूरिया क्रय करने की बाध्यता पर तत्काल रोक लगाने और पीड़ित किसानो को क्षतिपूर्ति के साथ उनसे वसूल की गई राशि ब्याज सहित वापिस दिलाई जाने की मांग की है ।

जाट ने भारत का प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों को आज भेजे पत्र में यह मांग करते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए महानिदेशक को निर्देशित करे !उन्होने पत्र में कहा कि नैनो यूरिया, मैसर्स इफको द्वारा उत्पादित एवं पेटेनटेड उर्वरक है । इसकी 500 मिलीग्राम की एक बोतल का मूल्य 240 रुपये है । इसके बारे में उत्पादकों का द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि 500 ml की बोतल से 1 एकड़ में खड़ी फसलों पर छिड़काव करने पर 25% नाइट्रोजन की बचत होती है, जिसकी लागत एक बैग यूरिया की तुलना में 30 रुपये कम आती है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसान अपनी उपजो के उत्पादन के लिए पूर्व से प्रचलित यूरिया एवं डीएपी खरीदना चाहते है लेकिन विक्रेता सहकारी क्षेत्र की ऋणदात्री – ग्राम सेवा सहकारी/बहु देशीय सहकारी समितिया नैनो यूरिया लेने के उपरांत ही यूरिया एवं डीएपी किसानो को उपलब्ध कराती है ! उनके द्वारा किसानो को नैनो यूरिया लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है , और इसी बाध्यता के कारण यूरिया या डीएपी के एक बैग क्रय करने के लिए किसानो को नैनी यूरिया के 240 रुपये देने पद रहे है ! यदि किसी ने 10 बैग डीएपी के क्रय किये तो उसे 2400 रुपये देने के लिए विवश होना पड़ता है ।

जाट ने पत्र में कहा कि तथ्य एवं परिस्थियों को देखते हुए प्रतिस्प्रधा आयोग को तत्काल संज्ञान लेकर किसान उपभोक्तओ को लूट से बचाने के लिए अंतरिम आदेश प्रदान करते हुए निष्पक्ष कार्यवाही के लिए महानिदेशक को निर्देशित करे ।