नयी दिल्ली,4 नवम्बर । गुजरात विधान सभा चुनाव में आप पार्टी के इसुदान गढवी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि आप की ओर से गुजरात में मुख्यमंत्री कौन हो इसके लिए हमने जनता से नाम मांगे थे । उसके अनुसार 16 लाख 48 हजार से अधिक आये सुझाव में से अधिकांश ने पत्रकार 40 वर्षीय इसुदान गढवी का नाम मुख्यमंत्री के लिए चुना है । गढवी ओबीसी कोटे से आते है ।73 प्रतिशत आम आदमी के कार्यकर्ताओं, लोगों ने गढवी का नाम मुख्यमंत्री के लिए चुना है ।