22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन

Qatar- Inauguration- of -the 22nd -Football- World- Cup

कतर, 20 नवम्बर । कतर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन धमाकेदार हुआ । उद्घाटन समारोह का आयोजन अल बायत स्टेडियम में हुआ।
उदघाटन समारोह में BTS बैंड की धुन पर दर्शक जमकर नाचे। एक हजार से अधिक कलाकारों ने
उदघाटन समारोह में शानदार प्रस्तुति दी। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मोर्गन फ्रीमैन भी उद्घाटन समारोह में शामिल थे ।