जयपुर, 4 जून । रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी रेलसेवाओं में 13 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.06.23 से 30.06.23 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 05.06.23 से 01.07.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
शशि किरण में अनुसार गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 06.06.23 से 02.07.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.06.23 से 03.07.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उन्होने बताया कि गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 04.06.23 से 30.06.23 तक एवं दादर से दिनांक 05.06.23 से 01.07.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।