नई दिल्ली, 19 अप्रैल । आपको यह पढकर अचभिंत होने की जरूरत नहीं है कि दुनिया में सबसे अधिक युवा भारत में है । भारत ने इस मामले में चीन को पीछे छोड दिया है ।
आप भारतवासी है तो आप अपने आप को बधाई दे सकते है क्यूंकि आपने केवल युवाओं के मामले में ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे अधिक आबादी मामले में भी भारत ने चीन को परास्त कर दिया है ।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2023 मध्य तक के अनुमानों के अनुसार भारत की आबादी 1.4286 अरब हो गई है यह चीन की आबादी 1.4257 अरब से कुछ ज्यादा है। इसके साथ ही भारत दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है ।भारत की पंचास प्रतिशत आबादी 30 साल से कम लोगों की है । हॉ चीन वृद्वों की आबादी में अभी भी चैम्पियन है ।Courtesy photo google