भारत ही सभी धर्मो का ओरिजिन है।अमोल भाई

India- is -the -origin -of -all- religions- Amol- Bhai-jaipur-rajasthan

जयपुर, 13 सितम्बर । आध्यात्मिक विश्वविद्यालय द्वारा श्रीमद् भागवत गीता अनुसार एक आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन किया गया ।

सेमीनार के मुख्य वक्ता अमोल भाई ने भारत विश्व गुरु बनेगा इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुुए कहा कि भारत कोई जड़ जमीन की बात नहीं चैतन्य भारत ….चैतन्य भारत ही सारी सृष्टि का परिवर्तन करता है जो एक जाति एक धर्म एक भाषा एक राज्य और एक सनातन संस्कृति इस सारी सृष्टि में स्थापना कर देगा तभी वह विश्व गुरु बनेगा। उन्होने अखंड भारत की महिमा करते हुए कहा कि भारत ही सभी धर्मो का ओरिजिन है।