4 दिसंबर को राजस्थान आएगी भारत जोड़ो यात्रा

India -Jodo -Yatra -will- come -to- Rajasthan -on -December 4-jaipur

जयपुर, 26 अक्टूबर ।भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर के आसपास राजस्थान आएगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगभग आधा सफर तय कर चुकी है। 3500 किलोमीटर की इस यात्रा में सैंकड़ों लोग उनके साथ पैदल चल रहे हैं। जो लगातार पैदल यात्रा कर रहे हैं। उनमें राजस्थान से भी 9 लोग हैं। ये पहले दिन से यात्रा के अंतिम दिन तक राहुल गांधी के साथ लगातार चलेंगे।

jodo- jodo- bharat -jodo-jaipur-rajasthan-india-ashok-gehlot
भारत जोड़ो यात्रा :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

इधर जयपुर में “भारत जोड़ो यात्रा” के समर्थन में प्रतिकात्मक “भारत जोड़ो यात्रा” जारी है । पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बाफना की अगुवाई में हर सप्ताह प्रतिकात्मक “भारत जोड़ो यात्रा” राजधानी के तय मार्ग पर निकल रही है । इस यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है ।धर्म भेद छोड़ दो। जात पात तोड़ दो।।मानवों की आपसी। अखण्ड प्रीत जोड़ दो।। के नारे लगाते हुए बिना यातायात को बाधित किये हुए चलते है ।

भारत में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना के उद्देश्य तथा बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध स्वरूप की जा रही कन्याकुमारी से कश्मीर तक की “भारत जोड़ो यात्रा” के समर्थन में प्रतिकात्मक “भारत जोड़ो यात्रा” अगली बार सोमवार को जयपुर में प्रातकाल: 8 बजे से दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केन्द्र,टोंक रोड से प्रारंभ होगी।यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सम्मिलित होंगे।

यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा गांधीवादी, समाजसेवी,पत्रकार, युवा, पूर्व अधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग भी जोश के साथ शामिल हो रहे है । तय मार्ग पर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है । यात्रा के जोश को देखकर उस मार्ग से गुजर रहे व्यक्ति उस श्रण को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आते है ।