त्रिनिदाद, 3 अगस्त । आज यहां खेले गए मैच में बेहद रोंमाचक मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को पराजित कर दिया ।भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की शुरुआत आज हुई है। भारत अपने खराब खेल प्रदर्शन के कारण जीता हुआ मैच हार गया ।
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को चार रन से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीती थी।