इंडिया स्टोन मार्ट अगले महिने जयपुर में ।

6 mining leases of gravel mining and release, big relief to the people of the state - ACS Ms. Dr. Agarwal

जयपुर, 13 अक्टूबर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व जलदाय डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि आगामी माह जयपुर में आयोजित इण्डिया स्टोन मार्ट  में राज्य के डायमेंशनल स्टोन को प्रभावी तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा।

राज्य में प्राकृतिक आयामी (डायमेंशनल स्टोन) पत्थरों के विपुल भण्डारों के साथ ही बृहद श्रृंखला है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सहित, देश दुनिया के देशों के खनन कर्ताओं, उत्पादकों, विपणन कर्ताओं और इस क्षेत्र से जुड़ी तकनीक के विषेषज्ञों के लिए यह स्टोन मार्ट इस मायने में महत्वपूर्ण हो जाता है कि कोरोना महामारी के बाद इस तरह का पहला विश्वस्तरीय आयोजन होने जा रहा है।

एसीएस डॉ. सुबोध  अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में डायमेंशनल स्टोन में मार्बल, ग्रेनाइट, सेंड स्टोन, कोटा स्टोन, क्वार्टज स्टोन के साथ ही प्रदेश के बंशी पहाड़पुर, जैसलमेर के स्टोन, सिकन्दरा स्टोन आदि विश्वस्तरीय स्टोन की मांग देश दुनिया में है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में पत्थर उद्योग से जुड़ी मषीनरी की अपनी पहचान है। ऐसे में इंडिया स्टोन मार्ट मेें प्रदेश के जाने माने औद्योगिक घरानों व प्रतिष्ठानों की भागीदारी महत्वपूर्ण हो जाती है।