बर्मिंघम , 1 अगस्त । भारतीय टीम बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में भारत ने सिंगापुर पर 3-0 से हराया। इस तरह भारत ने बैडमिंटन में भी एक पदक पक्का कर लिया है।
बैडमिंटन में भारत ने रजत पदक पक्का कर लिया है। अब फाइनल में टीम इंडिया का सामना मलेशिया से होगा। भारतीय टीम मलेशिया को हराकर और फाइनल जीतकर स्वर्ण अपने नाम करना चाहेगी।
सेमीफाइनल में पहले मैच में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सिंगापुर की काई टेरी और एंडी जुंग की जोड़ी को 21-11, 21-12 से हरा दिया। दूसरे मैच में पीवी सिंधु ने जिया मिन यिओ को पहले गेम में 21-11 और दूसरे गेम में 21-12 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।
तीसरे मैच में लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के लोह यू कियान को 21-18, 21-15 से हरा दिया और भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया। भारत बनाम मलेशिया बैडमिंटन मिक्स्ड टीम फाइनल मंगलवार को खेला जाएगा।
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक छह पदक मिल चुके हैं। सभी पदक वेटलिफ्टिंग में आए हैं और आज वेटलिफ्टिंग में ही सातवां पदक भी मिल सकता है। मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। हरजिंदर कौर से पदक की उम्मीद है। अजय सिंह पदक नहीं जीत सके। वहीं, जूडो में सुशीला देवी ने रजत पदक जीत लिया है। वहीं, जूडो में विजय यादव ने कांस्य पदक जीता। google Photo