भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

indian -women -team- beat -australia-mumbai-india

मुम्बई , 11 दिसम्बर । ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट गंवाकर 187 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम भी 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 187 रन बना सकी। स्मृति मंधाना ने 79 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस तरह मैच सुपरओवर में पहुंचा था।

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपरओवर में पराजित कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है ।
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम फिलहाल भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दूसरे टी20 में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और सुपरओवर में नतीजा आया। भारत ने सुपरओवर में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। टीम इंडिया ने छह गेंदों पर 20 रन बनाए थे।

ऋचा घोष ने सुपरओवर की शुरुआत एक छक्के के साथ की थी। हालांकि, दूसरी ही गेंद पर वह आउट हो गई थीं। इसके बाद तीसरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर स्मृति मंधाना ने एक चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर मंधाना और हरमनप्रीत ने तीन रन लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम छह गेंदों पर 16 रन ही बना सकी। भारत के लिए तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर गेंदबाजी के लिए आईं और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।