भारत की वैश्विक स्तर पर खुले मन से प्रशंसा

bjp-India's- praise- at -global- level- with -open -heart-VK -Singh-ajmer-rajasthan

ब्यावर,(Ajmer)13 सितम्बर ।केंद्रीय यातायात राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि जी-20 जिस तरह से भारत का यशोगान मना रहा है, भव्य स्वागत और आयोजन कर रहा है। भारत के अलावा कोई भी देश ऐसा नहीं कर सकता।

सिंह ने बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जी20 ताकतवर देश का ग्रुप है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को सांस्कृतिक रूप से मजबूत किया है और इस विरासत के जरिए देश को विश्व मंच पर पावर सेंटर के रूप में स्थापित करने तथा भारत के गौरवशाली वैभव को जन-जन तक पहुंचाया है। जो अमित छाप भारत छोड़ेगा, कोई और देश ऐसा नहीं कर सकेगा।

उन्होने कहा कि सभी देशों ने भारत की वैश्विक स्तर पर खुले मन से प्रशंसा की है। बायोफ्यूल विज्ञान पर मोदी जी के नेतृत्व में सफलता भारत को आर्थिक रूप से मजबूती की दिशा में ले जा रही है। जी20 का स्वरूप भारत की भव्यता तय कर रहा है।

सिंह ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा को जनता का समर्थन प्राप्त हो रहा है।उन्होने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्च पर विफल बताते हुए कहा कि सरकार मुफ्त बिजली का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन लोगों को बिजली ही नहीं मिल पा रही है।