भारत का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के साथ

Arshdeep -Singh-India's -second- match- with- Netherlands -in -T20 -World- Cup

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर । टी20 विश्व कप में भारत का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के साथ है। इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी।

India's -second- match- with- Netherlands -in -T20 -World- Cup
India’s -second- match- with- Netherlands -in -T20 -World- Cup

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और ऑलराउंड हार्दिक पांड्या ने भी कमाल किया था। पहला मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाडियों के हौंसले सातवें आसमान पर होंगे और टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।

दोनों टीमें पहली बार आपस में कोई टी20 मैच खेलेंगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2003 और 2011 विश्व कप में दो वनडे मैच हुए हैं और दोनों मौकों पर भारत ने नीदरलैंड को हराया है। ऐसे में भारत के लिए नीदरलैंड को हराना बड़ी चुनौती नहीं होगी, लेकिन रोहित की टीम यहां बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।

खास बात यह है कि भारत ने जब भी विश्व कप में नीदरलैंड को हराया है, तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है। 2011 में भारत चैंपियन बना था, जबकि 2003 में उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। पावरप्ले में अर्शदीप सिंह और अंत के ओवरों में शमी, भुवनेश्वर सभी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। बीच के ओवरों में हार्दिक ने भी कमाल किया था। सिर्फ अक्षर पटेल महंगे साबित हुए थे, जिन्होंने एक ओवर में 21 रन लुटा दिए थे। इस मैच में अक्षर भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी लय हासिल करना चाहेंगे।