इंडिगो विमान को आपात स्थिति में उतारा गया

Indigo- plane -landed -in- emergency-india.jpg

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। दिल्ली एयरपोर्ट पर आज रात उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब इंडिगो की उड़ान 6ई-2131 (दिल्ली से बैंगलोर) विमान में तकनीकी खराबी नजर आई । विमान को तुरंत बाद उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में सभी यात्री और क्रू दल सदस्य सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि जब विमान टेक ऑफ कर रहा था, उस दौरान विमान के इंजन से चिंगारी निकलती नजर आई हालाकि इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है । विमान की आपात लैंडिंग कराकर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान में टेक ऑफ रोल के दौरान समस्या आई। इस तकनीकी गड़बड़ी के दिखने के तुरंत बाद ही विमान को तत्काल रोक दिया गया। पायलट ने भी सूझबूझ दिखाते हुए विमान की आपात लैंडिंग करा ली।