कोलकाता, 4 जनवरी । इंडिगो ने आज कहा कि उसका एक “एयरबस ए321” विमान जब कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रहा था तो उसका पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया।
सूचना के अनुसार विमान के पीछे की ओर का हिस्सा झुक गया।जब यह हादसा हुआ उस समय विमान में 173 यात्री और क्रू दल के सदस्य सवार थे ।सभी यात्री और क्रू दल के सदस्य सुरक्षित है ।photo courtesy social media