जयपुर, 19 नवम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री, लौह महिला ,भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग ने मालवीय नगर में विभाग के कार्यालय पर मनाई गयी ।
सैकड़ों नागरिकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन्दिरा गांधी को श्रद्वासुमन अर्पित किए । कार्यक्रम आयोजक कांग्रेस पार्टी के रिसर्च विभाग के चेयरमैन प्रोफ़ेसर वेद प्रकाश शर्मा ने श्रीमती गांधी के विशाल व्यक्तित्व व अपार उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्हें शौर्य, त्याग व बिलदान का प्रतिमान बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति समाजशास्त्री प्रोफेसर के.एल.शर्मा ने अपने संबोधन में इंदिरा जी को देश को नई दिशा देने वाली बहुआयामी व्यक्तित्व वाली प्रधानमंत्री बताया।
कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के रिसर्च विभाग की प्रदेश प्रवक्ता प्रो (डॉ.) कविता शर्मा (छबलानी) , जयपुर जिला अध्यक्ष राजेश काजला, स्काईलेक के निदेशक डॉ. वल्लभ शर्मा, आर.सी.डी.एफ के पूर्व महाप्रबंधक सी. पी. मित्तल , कैप्टन कृष्ण दत्त शर्मा , ब्राह्मण चेतना मंच की महिला प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा जोशी, संतोष शर्मा , हेमलता छबलानी, लोकेश गौड़, संजय शाक्य , संदीप , लोकेश परनामी, वासदेव वासवानी, वेदिका शर्मा, ऐंजल वासवानी सहित सैकड़ों लोग शरीक हुए । कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत शहर के विभिन्न मंदिरों व सार्वजनिक क्षेत्रों में व्यक्तिश: जाकर गरीब परिवारों में फल व मिठाई के पैकेट वितरित किए गए।