मुम्बई,4 सितम्बर। जाने माने उद्योगपति सायरस मिस्त्री का आज सडक दुर्घटना में निधन हो गया ।
वे 54 वर्ष के थे ।
शपूरजी पैनल जी के प्रबंध निदेशक सायरस मिस्त्री की कार अहमदाबाद से मुम्बई आते समय पालघर थाना इलाके में एक डिवाडर से टकरा गई । हादसे में सायरस मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गई । कार में चार लोग सवार थे ।मिस्त्री के निधन से उद्योग क्षेत्र सन्न रह गया ।
उद्योगपति सायरस मिस्त्री का निधन
