इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल सम्पन्न

International- Film -Festival- ends-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,10 जनवरी । इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल का पंद्रहवाँ संस्करण आज 8 देशों की 61 फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ सम्पन्न हो गया।

कुल मिलाकर इस पांच दिवसीय फिल्म फैस्टिवल में 83 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। जिफ के फाउन्डर हनु रोज ने बताया कि कोरोना की दहशत के बाद खिले निर्भय माहौल में इस बार बड़ी संख्या में देश्-विदेश के फिल्मकारों और अभिनेताओं अभिनेत्रियों ने शिरकत की और जिफ को एक पारिवारिक आयोजन की संज्ञा देकर इसमें बार बार आने की इच्छा जताई।

हनु रोज ने बताया कि वो कोरोना की चीन में फिर से हुई आहट की वजह से इसके आयोजन को लेकर आशंकित थे लेकिन फिल्मकारों से मिले सुझावों और समर्थन के आधार पर उन्होंने इस आयोजन में दुनिया भर के फिल्मकारों को आमंत्रित किया और इसके परिणाम काफी सकारात्मक नजर आए।

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यूनाइटेड किंगडम से आई फिलिप्पा फ्रिस्बी ने बताया कि जिफ अपने आप में एक अनोखा मंच है जो नई फिल्म मेकर और राइटर को मौका देते हैं। इस फेस्टिवल में मैनें खूब इंजॉय किया।

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के पन्द्रहवें संस्करण के दौरान राजस्थान के सक्रिय और चर्चित 16 फिल्मकारों की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की गई। इनमें तीन राजस्थानी भाशा की फुल लैंथ फिल्मों नीरज खंडेलवाल की मिंजर, दीपांकर प्रकाश की नानेरा, अनिल भूप की सुभागी तथा हेमंत सिरवी की हिंदी फिल्म गोडलिया सहित 12 शॉर्ट कैटेगिरी की फिल्में शामिल हैं।