दादिया :जयपुर: 25 सितम्बर ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दादिया में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा मैं जो कहता हूॅ करके दिखाता हूॅ । मैं हवा हवाई बात नहीं करता हूॅ ।
मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा हमारे सरकार द्वारा शुरू की गई विकास की योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिल रहा है । मेैं जो कहता हूॅ करके दिखाता हूॅ , हमने हर क्षेत्र में विकास किया हेै । उन्होने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राजस्थान को आधुनिक ओैघोगिक विकास के पक्षधर है ,हमने इस क्षेत्र में अनेक काम किये है जिसका फायदा आज पूरे देश को मिल रहा है ।
उन्होने कहा कि विश्वकर्मा भाईयों , किसानों केलिए हमने बहुत कुछ किया है यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा । उन्होने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर बीजेपी को सत्ता में लाने का आहवान किया । कांग्रेस महिलाओं को तीस प्रतिशत आरक्षण नहीं देना चाहती थी कांग्रेस दवाब में साथ आयी है । हमने महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है ।उन्होने कहा भ्रष्टाचारियों पर कानून का डंडा चल रहा है ।मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भी तंज कसे ।
महिलाओं, पिछडे वर्ग, आज आयोजित जन सभा में अपना उदबोधन शुरू करने पर मंच पर आसीन किसी नेता का नाम नहीं लिया ।
प्रधानमंत्री ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर दादिया जनसभा स्थल पर मंच संचालन का जिम्मा महिलाओं के पास था । मोदी ने अपना सम्बोधन शुरू करने पर पार्टी के किसी नेता पदाधिकारी या प्रदेश अध्यक्ष का नाम नहीं लेकर मंच पर बिराजमान नेतागण, जनसभा में भारी संख्या में मौजूद मातृशक्ति कहकर अपना उदबोधन शुरू किया । मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल,कैलाश चौधरी , सांसद समेत अन्य नेता मौजूद रहे ।