IPL सनराइजर्स हैदराबाद संकट में

IPL-Sunrisers- Hyderabad -in- trouble-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 7 मई । सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 52 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद संकट में है , हालाकि दूसरे विकेट गिरने के बाद तीसरे खिलाडी के रूप में खेलने आये क्लासेन ने छक्का मार कर अपनी पारी की जोरदार शुरूआत की ।

राजस्थान रायल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा है।
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट 116 रन पर गिरा । अभिषेक शर्मा ने अपना अर्ध शतक बनाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गये ।

दो विकेट के गिरने बाद खेलने आये क्लासेन ने अपनी पारी और टीम को सन्तोषी पारी की शुरूआत कर दो छक्के और एक चौका मार कर जमेे हुए है ।क्लासेन के आउट होने के बाद हैदराबाद सनराइजर्स पर हार के बादल छा गए है ।सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 27 बाल पर 57 रन चाहिए ।