IPS बीएल सोनी सेवानिवृत

IPS- BL -Soni- Retd-jaipur-rajasthan

जयपुर, 31 दिसम्बर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों के मुखिया बी एल सोनी आज सेवानिवृत हो गए ।

सोनी ने 35 साल तक भारतीय पुलिस सेवा में रहे । सोनी ने आज सेवानिवृति पर अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस परिवार एक टीम है और हम सब एक टीम बनकर एक दूसरे को समर्थन करते हुए एक दूसरे को मजबूत करत हुए काम करे तो आम जीवन में बेहतरी ला सकते है ।

उन्होने कहा आम लोगों के जीवन ,सम्मान और सम्पति की सुरक्षा के लिए बडी निष्ठा से बडी मेहनत और लगन से काम किया । और लोगों ने भी भरपूर समर्थन दिया ।जो भी सम्बधित विभाग और जो भी अधिकारी रहे ।उन्होने भरपूर समर्थन दिया । मैं आज इस मौके पर सभी को धन्यवाद देता हूॅ सभी ने बडा समर्थन रखा स्नेह रखा ।