IPTA  के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह का निधन

IPTA -National- President- Ranveer- Singh -passes -away-jaipur

जयपुर, 23 अगस्त । भारतीय जन नाट्य संघ IPTA  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाने माने नाटककार और इतिहासकार रणबीर सिंह का आज सुबह निधन हो गया । वे 93 वर्ष के थे ।

सप्ताह भर पहले जयपुर के एक निजी अस्पताल में उनके हृदय की सफल शल्यक्रिया हुई थी । उन्होने इतिहास और नाटक की कई किताबें लिखीं हैं । पिछले दिनों पारसी रंगमंच पर लिखी उनकी किताब चर्चा में है । इन दिनों वे पृथ्वीराज रासो की ऐतिहासिकता पर  किताब लिख रहे थे ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं इंडियन पीपल्स थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि देश के नाट्य आंदोलन में स्व. रणबीर सिंह ने पारसी थियेटर को उसके मौलिक स्वरूप में नाट्य कलाकारों और दर्शकों के बीच लाने का काम किया। उन्होंने पारसी थियेटर की विविध कलाओं को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया। सिंह ने राजस्थान में मॉडर्न थियेटर को आगे लाने में अहम किरदार निभाया। उनका निधन नाट्य विधा के लिए एक अपूरणीय क्षति है।