मोरबी पुल के प्रवेश टिकट पर लिखा था……

It -was- written -on -the -entrance -ticket- of- Morbi -bridge

मोरबी,31 अक्टूबर ।मोरबी में कल शाम जिस पुल के टूट कर नदी में गिर जाने से अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी हेै उस पुल में प्रवेश के लिए जारी किए गए टिकट पर लिखा है झूलते पुल पर कोई नुकसान होगा या कोई नुकसान करेगा तो उस शख्स पर कार्रवाई होगी।

मोरबी पुल पर जाने के लिए पुल का रखरखाव करने वाली कम्पनी ने 12 और 17 रूपए कीमत के टिकट जारी किए थे ।कल हादसे वाले दिन यानि 30 अक्टूबर को टिकट जारी किए उन पर यह सब कुछ लिखा हुआ था ।
दोनों कीमत वाले प्रवेश टिकट पर लिखा है झूलते पुल पर कोई नुकसान होगा या कोई नुकसान करेगा तो उस शख्स पर कार्रवाई होगी. वहीं, झूलता पुल का टिकिट मौजूद कर्मचारी मांगे तब दिखाना होगा और Exit के बाद ‘टिकट’ की मान्यता समाप्त हो जाएगी ।