Ajmer अजमेर, 6 जनवरी । रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा में 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12181/12182, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा में जबलपुर से दिनांक 28.03.23 से एवं अजमेर से 29 मार्च से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि परिवर्तन के पश्चात् इस रेेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होेगें।