देश के अगले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे ।

Jagdeep- Dhankhar- will- be -the -next- Vice- President -of -the -country-delhi-rajasthan

नई दिल्ली, 6 अगस्त । जगदीप धनखड़, देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे ।

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत हासिल की है। इस पद के लिए राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला था। दोनों सदनों में राजग की मजबूत स्थिति को देखते हुए धनखड़ का जीतना पहले ही तय था।

jagdeep-dhankhar-will-be-the-next-vice-president-of-the-country

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने की घोषणा होने के साथ ही राजस्थान के झुंझुनू में उनके पैतृक आवास पर जश्न का माहौल है। जश्न की तैयारियां चुनाव नतीजे आने से पहले ही शुरू हो गयी थी , जैसे ही चुनाव परिणाम की घोषणा हुई परिवारजनों और गांववासियों ने एक दूसरे को बधाई दी ।