Jaipur जयपुर, 1 जनवरी। गुलाबी नगर से शुरू होकर देश-दुनिया के सिनेमा फलक पर अपनी अनूठी पहचान बनाने वाला पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ 6 जनवरी को शाम 4:30 बजे महाराणा प्रताप सभागार में शुरू होगा
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज के अनुसार 7 से 10 जनवरी तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान कुल 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
इनमें इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्मों सहित 61 फुल लैंथ फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। ये वो फिल्में हैं जिनका जिफ की ओर से देश के पांच शहरों में पहली बार आयोजित किए गए ‘टॉर्च कैम्पेन’ के तहत प्रचार प्रसार किया गया था। इसके अलावा 28 फुल लैंथ डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज़, शॉर्ट एनीमेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी।