जयपुर ओपन कैरम चैंपियनशिप शुरू

Jaipur -Open -Carrom -Championship -suraj-khatri-begins-rajasthan-india

जयपुर, 13 सितम्बर । राजस्थान कैरम संघ द्वारा अधिस्वीकृत प्रतियोगिता जयपुर ओपन कैरम चैंपियनशिप का उद्घाटन आज राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने किया।

suraj-khatri-Jaipur -Open -Carrom -Championship -suraj-khatri-begins-rajasthan-india-press-club

वरिष्ठ पत्रकार  बृहस्पति शर्मा इस समारोह के विशिष्ट अतिथि थे । इस चैंपियनशिप में जयपुर जिले के क्लबों के करीब 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चीफ रेफरी जितेंद्र भार्गव ने प्रतियोगिता के पहले चरण में डबल प्रतियोगिताएं प्रारंभ कराई हैं

Jaipur -Open -Carrom -Championship -suraj-khatri-begins-rajasthan-india-press-club
राजस्थान कैरम संघ के सचिव फजल अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता सैयद कैरम क्लब के द्वारा प्रायोजित की जा रही है। एकल प्रतियोगिता के लिए चार ग्रुप बनाए गए हैं इन ग्रुपों के लीग मैचो के बाद फाइनल मैच होंगे। प्रतियोगिता 17 सितम्बर तक चलेगी ।