जयपुर, 13 सितम्बर । राजस्थान कैरम संघ द्वारा अधिस्वीकृत प्रतियोगिता जयपुर ओपन कैरम चैंपियनशिप का उद्घाटन आज राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने किया।
वरिष्ठ पत्रकार बृहस्पति शर्मा इस समारोह के विशिष्ट अतिथि थे । इस चैंपियनशिप में जयपुर जिले के क्लबों के करीब 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चीफ रेफरी जितेंद्र भार्गव ने प्रतियोगिता के पहले चरण में डबल प्रतियोगिताएं प्रारंभ कराई हैं
