जयपुर, 29 अप्रैल ।रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर–सादूलपुर–जयपुर (साप्ताह में 5 दिन) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09705/09706, जयपुर–सादूलपुर–जयपुर (साप्ताह में 5 दिन) स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से 7 मई से (05 ट्रिप) तक एवं सादुलपुर से 8 मई से (05 ट्रिप) तक विस्तार किया है। इस ट्रेन के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।